औरैया, नवम्बर 23 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत जमुहां और वैदिक टैक्नीकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज, दिबियापुर स्थित मतदेय स्थलों पर पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों के साथ गणना प्रपत्रों को ग्रामवासियों से जमा कराने, उसमें पूरी प्रविष्टियां करने और कामकाजी प्रक्रिया का परीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग आपस में मिलकर गणना प्रपत्रों का वितरण करें और सही तरीके से जमा कराए। साथ ही, इन प्रपत्रों का डिजिटलीकरण भी सुनिश्चित करें, ताकि काम में गति आ सके और प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि बूथवार तैनात सुपरवाइजर अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि ...