मुंगेर, जुलाई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश पर जमालपुर शहरी क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के तहत जारी है। जमालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन कुमार की अगुवाई में जमालपुर के करीब 157 बीएलओ कर्मी इस अभियान में जुटे हैं। इधर, शुक्रवार को जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन अपने कार्यालय टीम के साथ जमालपुर के दौलतपुर नप वार्ड नंबर एक में घर घर स्वंय पहुंचे, तथा मतदाताओं को पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि करीब 22 वर्ष बाद पहली बार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के तहत चलाया जा रहा है। हालांकि इसमें समय सीमा काफी कम है। फिर भी हमें उम्मीद है कि अगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वार्डवासी और पंचायवासी सहयोग करें तो निश्चित ही 25 दिनों के अंदर मतदाता पुनरीक्षण ...