औरंगाबाद, अगस्त 19 -- अंबा में जदयू बीएलए-2 की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों और विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी राजू सिंह और अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक ललन भुइयां उपस्थित रहे। बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग देने का निर्देश दिया गया। कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए बूथों पर मतदाताओं के नामों का मिलान और आवश्यक कागजात जमा कराने पर जोर दिया गया। जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक बूथ पर सक्रिय...