शामली, नवम्बर 24 -- उपजिलाधिकारी ऊन नोडल अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने रविवार को नगर पंचायत जलालाबाद कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार व अधिशासी अधिकारी जयवीर शर्मा व वार्ड सभासदों ने भाग लिया।बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सुचारु रूप से संचालित करना रहा। जलालाबाद नगरी पंचायत सभागार मे एसडीएम संदीप त्रिपाठी ने जागरूकता एवं समीक्षा बैठक आयोजित की इस दौरान उन्होने बताया कि मतदाता सूची में एस आई आरकी प्रक्रिया बेहद सरल है और इसमें किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फॉर्म भरने में आने वाली किसी भी समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन और कर्मचारी पूरी तरह सहयोग करेंगे।उन्होंने गणना पत्र भरने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।...