सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। सभी वार्डों में बीएलओ घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया गणना प्रपत्र मतदाताओं को बांट रहे हैं और उसे भरवाकर वापस जमा कर रहे हैं। अभियान को लेकर मतदाताओं की भागदौड़ बढ़ गयी है। गणना प्रपत्र को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रपत्र को भरने के लिए लोग बड़ी संख्या में फोटो स्टूडियो व फोटोकॉपी की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। फॉर्म के लिए फोटो और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने वालों की दिनभर भीड़ बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...