कन्नौज, नवम्बर 23 -- फोटो 4-मोहल्ला सराफान में आयोजित विशेष शिविर में मौजूद बीएलओ व पालिकाध्यक्ष। छिबरामऊ, संवाददाता। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर 2025) के तहत रविवार को नगर के दो प्रमुख मोहल्लों में मतदाता सूची संशोधन शिविर आयोजित किए गए। भाजपा के स्थानीय नेताओं व प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने एसआईआर फार्म बीएलओ की मदद से पूरे कराए। नगर के मोहल्ला सराफान स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजित मुख्य कैंप का नेतृत्व सभासद सुशील पांडेय तथा भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक नवीन मीनू बाजपेई ने किया। शिविर का शुभारंभ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मनोज दुबे तथा तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। बूथ संख्या 184, 185, 186, 187 व 188 के सुपरवाइजर अश्वनी कुमार तथा बीएलओ रश्मि कुमारी, सोनम ...