महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान की संशोधित समय सारणी जारी कर दिया है। इसके तहत अब बीएलओ 14 अगस्त की जगह 19 अगस्त से घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। इसमें 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवक-युवतियां नए मतदाता बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा छूटे लोगों को मतदाता बनाने, मृतकों, विवाह हो चुके युवतियों का नाम काटने,संशोधन, परिवर्धन, विलोपन आदि का कार्य किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुनीष प्रसाद ने बताया कि संशोधित समय सारणी के अनुसार अब 18 जुलाई से 18 अगस्त के बीच किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन व मतदाता सूची के प्रिंट करने क...