मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान फॉर्म के साथ दस्तावेज संलग्न नहीं करने वाले मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। नाम काटने के पहले इनसे जबाव मांगा जा रहा है। संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के समक्ष हाजिर होकर इन्हें जवाब के साथ दस्तावेज देना है। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि हर दिन ऐसे मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। हर विधान सभा में इनकी अलग-अलग संख्या हर दिन सामने आ रही है। निर्धारित दस्तावेज को जांच के बाद फॉर्म के साथ अपलोड किया जा रहा है। जिले में 99.80 फीसदी वोटरों ने संलग्न किया था दस्तावेज : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान जिले में 99.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज संलग्न किय...