मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 के मतदान केंद्र संख्या 183 की मतदाता सूची के ड्राफ्ट में पांच-सात साल पहले मृत व्यक्तियों का नाम भी शामिल हैं। इनमें प्रमीला सहाय, मनित मणि, सोनिया शरण, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, श्यामनंदन सिंह, कृष्णदेव ठाकुर, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रत्नमाला देवी, शांता शरण सहित अन्य के नाम शामिल हैं। यह सब बीएलओ की लापरवाही से हुआ है। वार्ड पार्षद अजय कुमार ओझा ने बताया कि विपिन बिहारी श्रीवास्तव की मृत्यु सात वर्ष पहले, श्यामनंदन सिंह की मृत्यु पांच वर्ष पहले, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मृत्यु नौ वर्ष पहले व शांता शरण की मृत्यु छह वर्ष पहले हो गई। इसके बाद भी इन सभी का नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट में जीवित के रूप में शामिल है। वार्ड पार्षद ने आरोप लगाया कि तत्का...