मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण को लेकर चुनाव आयोग ने जिले में 2.82 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की सूची जारी की है। इसमें बड़ी संख्या पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ के समक्ष उपस्थित नहीं रहने व दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होने वाले मतदाता हैं। अब बड़ी संख्या में मतदाता वापस आकर दावा आपत्ति का फॉर्म भर रहे हैं। जिले में 15 हजार 248 मतदाताओं ने दावा-आपत्ति का फॉर्म भरा है। इनमें आधे से अधिक 8 हजार 346 मतदाताओं ने नाम जोड़वाने के लिए फॉर्म भरा है। जिले में दावा आपत्ति दाखिल करने वालों में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। यहां 2912 मतदाताओं ने दावा-आपत्ति का फॉर्म भरा है। इनमें आधे से अधिक मतदाताओं ने 1560 फार्म नाम जोड़वाने के लिए भरा है। दूसरे स्थान पर नाम व अन्य ज...