लखीसराय, अक्टूबर 1 -- लखीसराय, कार्यालस संवाददाता। जिले की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो गई है। इस सूची के अनुसार कुल 745498 मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। जिसके आधार पर विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान संपन्न कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित इस सूची में नए मतदाताओं को शामिल किया गया है, वहीं मृतक और स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। प्रकाशित आंकड़े बताते हैं कि 36926 ऐसे मतदाता सूची में शामिल थे जो मृत हैं, उनका नाम मतदाता सूची से काटा गया है। वहीं 1 अगस्त से 30 सितंबर तक नाम जोड़ने की प्रक्रिया में कुल 11,858 मतदाताओं का नाम जोड़ा भी गया है। जिले के मतदाताओं की अद्यतन संख्या ने चुनावी समीकरणों को नया स्वरूप दिया है। राजनीतिक दल अब इस सूची को खंगालने में जुट गए हैं ताकि बूथवार रणनीति तैयार की जा सके। ...