शामली, नवम्बर 30 -- शहर के शिव शक्ति वाटिका में शनिवार को मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने की। बैठक में एसआईआर अभियान के तहत घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने और एकत्र करने की रणनीति तैयार की गई। विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय भविष्य में निष्पक्ष मतदान की मजबूत नींव स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुट गए हैं। विधायक ने सभी बीएलओ से अपेक्षा की कि वे आपसी सामंजस्य के साथ पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधि...