लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन एवं शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी डाकघरों के पोस्टमास्टर एवं डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत निर्गत नए मतदाता पहचान पत्रों के वितरण की प्रगति की समीक्षा करना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य डाकघर लखीसराय, उप डाकघर हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं पीरी बाजार के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में भारत निर्...