पाकुड़, जुलाई 13 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड सभागार में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नियम एवं शर्तों की जानकारी देने हेतु सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीआरओ त्रिदीप शील, मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल, अमित आर्य उपस्थित थे। कहा कि मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची बनाने के लिए जरूरी निर्देशों एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल ने प्रपत्र 6, 7, 8 भरने के लिए 11 में से किसी एक जरूरी दस्तावेज के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अभी इन बिंदुओं पर राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण लागू नहीं हुआ है, यह पूर्ववत तैयारी है। वहीं बीपीआरओ त्रिदीप शील ने...