मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार सिंह के समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक (45) की पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया। हो हल्ला सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर फरार हो गए। परिजनों की मदद से बाबूलाल को सीएचसी लाया गया। यहां से कुछ लोग बिना इलाज कराए उसे अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी से घटना की जानकारी ली। बाबूलाल मंडल धानुक ने पुलिस को बताया कि वह मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे, तभी एक पार्टी के कुछ समर्थकों ने पर्ची नहीं बांटने को कहा। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया। बचाव में आई पत्नी व पुत्री से मारपीट की गई। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी भेज...