कौशाम्बी, जनवरी 24 -- अजुहा। नगर पंचायत अजुहा में शनिवार को अधिशासी अधिकारी अजुहा रश्मि सिंह व लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव ने नगर पंचायत कर्मियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लें। इसका अर्थ यह भी है कि युवा मतदाता अब महान लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंग के रूप में शामिल होकर अपना अधिकार एवं कर्तव्य का निर्वहन सही रूप से करें। वह न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि विशेष पहल करते हुए अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित कर शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रोत्साहित करें। लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नए मतदाताओ...