गया, जनवरी 29 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह सम्पन्न हो गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह का आयोजन राजनीतिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन छात्रों की टीम स्माइल इकाई की ओर से किया गया। समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और उन्हें मजबूत करने के लिए छात्रों से अपील की। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस केवल एक अवसर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने का दिन है। टिकारी के एसडीएम सुजीत कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया और प्रशासन की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी जिम्मेदारी समझाई। डीटीओ राजेश कुमार ने सड़क सुरक्षा और जागरूकता को मतदान से जोड़ते हुए समाज...