बुलंदशहर, जनवरी 25 -- मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को 39 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ कमान अधिकारी मनु तिवारी और अमर शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कालंदी कुंज से शुरू होकर नवीन मंडी, नई तहसील, अलीगढ़ चुंगी, मंदिर रोड, पुराना जीटी रोड होते हुए कालिंदी कुंज में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में छह से अधिक इंटर कॉलेज के करीब 300 से अधिक कैडेट्स शामिल रहें। रैली में सम मोहन सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...