एटा, जनवरी 25 -- जनपद में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ बीएलओ, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शनिवार को हुए 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" पर मतदाता दिवस के मौके पर विद्यालयों छात्र, छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, ऑन लाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागित छात्र एव...