आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसे लेकर मंगलवार शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान एडीएम एवं नोडल अधिकारी स्वीप गंभीर सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 24 जनवरी को सुबह 11 बजे मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 25 जनवरी को सुबह नौ बजे से झंडा पार्क नरौली से हरिऔध कला केंद्र तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही निबंध, रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में जनपद के समस्त जिला स्त...