कटिहार, दिसम्बर 23 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय सभागार में निर्वाचन कार्य को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी बीएलओ के साथ डीएसई से संबंधित आवश्यक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीएसई प्रक्रिया के तहत मतदाता डाटा की प्रविष्टि पूरी सतर्कता, सत्यापन और समयबद्ध ढंग से की जानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि फील्ड स्तर पर कार्य करते समय सभी बीएलओ निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। मौके पर मौजूद बीपीआर...