सहरसा, अक्टूबर 18 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज ग्राम भगवानपुर, पंचायत बघवा, प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर में जीविका दीदियों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने की। इस अवसर पर सैकड़ों जीविका दीदिया, ग्राम संगठन की सदस्याए एवं ग्रामीण महिलाए उत्साहपूर्वक उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हुई। जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता संदेशों से सुसज्जित आकर्षक रंगोली बनाई, जिनमें पहले मतदान, फिर जलपान और एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे नारे प्रमुख आकर्षण रहे। इसके पश्चात जीविका दीदियों ने ढोल- नगाड़ों और नारों के साथ पूरे गांव में ज...