खगडि़या, जुलाई 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मिशन 60 के तहत शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकजों को मतदाता जागरूकता से संबंधित मिली जिम्मेदारी व दायित्व को वे बखूबी निभाएं। यह बातें माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता डीपीओ शिवम ने जेएनकेटी इंटर स्कूल सभागार में सोमवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत खगड़िया, मानसी, अलौली व चौथम प्रखंड अंतर्गत के शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकजों की बैठक में कही। उन्होंने सभी कर्मियों से अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित साक्षरता केन्द्रों पर असाक्षर महिलाओं को तय समय पर साक्षर करने का निर्देश दिया। साथ ही केन्द्र की नियमित अनुश्रवण करने की बात कही गई। इधर पहली जुलाई को शाम 3.30 बजे से जेएनकेटी इंटर स्कूल सभागार में गोगरी अनुमंडल अंतर्गत बेलदौर, परबत्ता व गोगरी प्रखंड अंतर्गत शिक्षा सेवकों व तालिमी मरकजों की बैठक आ...