संभल, दिसम्बर 27 -- ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा सुधार के लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। लेकिन कई गांवों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किए जाने के कारण मतदाताओं को यह जानकारी नहीं मिल पा रही थी कि उनका नाम सूची में शामिल है या नहीं। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने मतदाता हित में अहम कदम उठाए हैं। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब मतदाता घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी मतदाता स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाने, पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता सूची चस्पा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को जानकारी देने के लिए भी कह...