कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फोटो 26 कार्यक्रम में माैजूद छाक्षाएं व अन्य कन्नौज। राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रीतू सिंह के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश यादव एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. नेहा मिश्रा के मार्गदर्शन में उपस्थित पात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को फॉर्म-6 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरने के तरीकों के बारे में बताया गया तथा पोर्टल के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मताधिकार प्रत्येक नागरिक का समान अधिकार है, जिसका उपयोग कर राष्ट्र ...