पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पार्षद टोला मज़गामा में राजकीय सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया और मतदाता जागरूकता के स्लोगन और नारे लगाए। मौके पर ज्योति कुमारी ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य है। हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। रैली के दौरान बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर पोस्टर और बैनर भी प्रदर्शित किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और मतदाता जागरूकता के लिए शपथ ली। ज्योति कुमारी को हाल ही में राजकीय शिक्षा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया ग...