भागलपुर, जुलाई 7 -- प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार आठ जुलाई को मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली की सफलता के लिए शेरमारी स्थित जदयू कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की। बैठक में अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आठ जुलाई को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पूरे बिहार में साइकिल रैली निकाली जाएगी। अतः सभी पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत में साइकिल रैली सवेरे छह से आठ बजे तक निकालेंगे। पार्टी के सभी बूथ लेवल अभिकर्ता को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बूथ पर सभी मतदाता का फॉर्म भरवाने में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...