अमरोहा, नवम्बर 30 -- जिले में एसआईआर फार्म भरने के लिए बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। बीएलओ के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मतदाताओं के सामने आ रहीं समस्याओं का समाधान कर फार्म भरवाने में जुटे हैं। शनिवार को भी जिलेभर में बूथों पर मतदाताओं की भीड़ दिनभर फार्म भरने के लिए जुटी नजर आई। बीएलओ के साथ ही वार्ड सभासद व अन्य जनप्रतिनिधि भी बूथों पर मतदाताओं की मदद के लिए पहुंचते रहे। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर जरूरी किया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सत्यापन कार्य चल रहा है। जिले में इस कार्य के लिए पूरा प्रशासन जुटा है। एसआईआर कार्य रफ्तार पकड़ चुका है। अब तक करीब नौ लाख से अधिक एसआईआर कार्य अपडेट हो गया है। जिले की चार तहसील अमरोहा, नौगावां सादात, मंडी धनौरा व हसनपुर की 576 ग्राम पंचायत एवं 9 नगर पालिका के साथ...