हाजीपुर, अक्टूबर 25 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप स्टेट आइकॉन एवं अभिनेता चंदन रॉय (वेब सीरीज़ 'पंचायत' फेम) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने स्टेट आइकॉन चंदन रॉय को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत करते हुए किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली का गौरवपूर्ण लोकतांत्रिक अतीत रहा है जिसे नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है। अपने संबोधन में चंदन रॉय ने कहा कि 'चुनाव के असली हीरो हमारे मतदाता हैं। लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान है।" उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं नागरिकों से स्वच्छ, निर्भीक एवं सौहार्दपूर्ण मतदान क...