पूर्णिया, नवम्बर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पूर्णिया सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा रामकृष्ण मिशन मंदिर स्थित सुभाषचंद्र बोस स्मारक स्थल से प्रारंभ होकर भट्ठा कालीबाड़ी चौक होते हुए झंडाचौक पहुंची और वहीं से पुनः सुभाषचंद्र बोस स्मारक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। पदयात्रा के दौरान सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसके माध्यम से जनता अपनी पसंद की सरकार का ...