मुंगेर, जून 4 -- असरगंज,निसं.। मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को बाल विकास परियोजना की ओर से मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई। प्रखंड समन्वयक अमन कुमार के नेतृत्व साइकिल रैली के माध्यम से मतदान के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली में महिला प्रवेक्षिका आभा कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रखंड समन्वयक अमन कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र को मजबूती देने का एक सशक्त माध्यम है। वहीं पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। दोनों संदेशों को जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल रैली के माध्यम से कि जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम आगामी 5 जून तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...