मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल के नेतृत्व में द्वारा जिले भर के पंचायतों में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। गार्डन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से प्रदेश सचिव सह महापौर कुमकुम देवी और जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने साइकिल रैली को झंडी दिखा रवाना किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि सही मतदाता चुनाव में भाग लें। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सभी मतदाता के घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सहयोग कर रहा है। यह अभियान लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। साइकिल रैली में विमलेन्दु राय, कृष्णचंद्र उर्फ बाबुल,...