सहरसा, अक्टूबर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। अगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप संजय कुमार निराला, तथा नोडल पदाधिकारी स्वीप वैभव कुमार ने संयुक्त रूप से जिला स्वीप लोगो का अनावरण किया। कार्यक्रम में उन मतदान केंद्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों बीएलओ का उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। जहां पिछली बार 50 प्रतिशत या उससे कम मतदान दर्ज किया गया था। डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के परिश्रम की सराहना की जाती है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अ...