हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- महुआ, एक संवाददाता। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य शुक्रवार को यहां संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर में रैली निकाली गई। यह रैली शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में स्काउट गाइड के द्वारा निकाली गई। जिसमें लोगों को मताधिकार के लिए जागरूक किया गया। यह रैली स्कूल से निकलकर पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को अपने मताधिकार की जानकारी दी। यहां पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्काउट गाइड के सदस्य हाथ में मतदाता जागरूकता से आधारित बैनर और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते चल रहे थे। उन्होंने लोगों को विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेने की अपील की। वे सभी मतदाताओं को जागरुक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित कर रहे थे। यह जागरूकता रैली नीलकंठपुर के विभिन्न हिस्सों से गुजर कर पुनः स्कू...