पूर्णिया, नवम्बर 8 -- केनगर, एक संवाददाता।11 नवम्बर के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में केनगर प्रखंड मुख्यालय से बिठनोली पूरब पंचायत के सबूतर गांव तक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फेसिलेटरों द्बारा सड़क के दोनों ओर लम्बी लाइन तैयार कर मानव शृंखला बनायी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीएम कंचन कुमारी कर रही थी। वही दूसरी ओर कन्या मध्य विद्यालय परोरा में मानव शृंखला के पश्चात विद्यालय परिसर में वीरांगना क्लब को संचालित करने वाले अधिवक्ताओं ने विद्यालय शिक्षिका सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन...