रुडकी, दिसम्बर 17 -- झबरेड़ा,संवाददाता। चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई, जो जटोल मार्ग होते हुए अमर जवान चौक, मेन बाजार एवं शिव चौक से गुजरते हुए वापस कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसी दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्...