रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर पर्यटन विभाग 9 मई को गूलरभोज स्थित बौर जलाशय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम 'मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज थीम पर आधारित होगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लोकतंत्र थीम पर आधारित लोक संगीत एवं नृत्य, सेल्फी बूथ, कला प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...