औरंगाबाद, जुलाई 8 -- दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जदयू के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई। रैली की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधानसभा प्रभारी आनंद रजक उपस्थित रहे। रैली दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और वार्डों में निकाली गई, जिसमें मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया गया। रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि यदि उनका या किसी और का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वे संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भरें और उसे समय पर जमा करें। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। जागरूकता अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह ज...