बांका, नवम्बर 8 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देशानुसार बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु आर.एम.के. मैदान परिसर से विजयनगर चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च में प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियाँ एवं तख्तियाँ लेकर मतदाताओं से "पहले मतदान, फिर जलपान", "लोकतंत्र का यह त्योहार, मतदान करें इस बार", "वोट है तुम्हारा अधिकार, इसका करो सम्मान बार-बार", "शत-प्रतिशत मतदान, यही हमारा अभिमान" जैसे प्रेरक नारे लगाकर जन-जागरण का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आगामी 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और सभी मत...