भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनसुराज के नगर इकाई द्वारा रविवार को घंटाघर चौक से मतदाता जागरूकता को लेकर मानव रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी ने किया। रैली को हरी झंडी संरक्षक प्रो़ अशोक झा ने दिखाकर रवाना किया। संयोजक प्रो. मुखर्जी ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर मई में बाइक रैली आयोजित की गई थी, जून में मानव रैली निकाली गई और आने वाले महीनों में कार रैली सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। मौके पर छोटेलाल साह, कविता राय, गोल्डन मंडल, चंदन कुमार, डॉ़ अभिरंजन, रूबी चक्रवर्ती, मधुमिता, सागर, विशु दास, गोपाल दास आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...