सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। जिले के सभी विधानसभा के सभी बूथों पर मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर ईवीएम जागरूकता वैन को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि रोस्टर के अनुसार एक माह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा। कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोबाईल डेमन्स्ट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ई...