बक्सर, जुलाई 8 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। जदयू के राज्यव्यापी आह्वान पर सिमरी में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। मतदाताओं से अपील की गई कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। जदयू के वरिष्ठ नेता रविराज ने लोगों से अपील की कि एकजुट होकर अपना-अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। वहीं, परशुराम ततवा ने कहा कि बूथ लेवल पदाधिकारी से सम्पर्क कर गणना प्रपत्र जरूर भरें एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें। साइकिल रैली में राघवेन्द्र उज्जैन, अनिल चौधरी, रमेश पासवान, टूना पाण्डेय, सोनू कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...