मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी। मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर भवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा आम चुनाव में आम जनमानस खासकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने मतदाता जागरूकता विषय पर आकर्षक एवं रंग-बिरंगी पेंटिंग्स बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों के माध्यम से लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनगर विधानसभा के प्रेक्षक रमेश वर्मा, पद्मश्री बऊआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री शिवन पासवान, विभा दास, डा. रानी झा तथा प्रतीक प्रभाकर उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में मिथिला चित्रकला संस्थान,...