शामली, जनवरी 21 -- शहर के श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के महत्व और उसकी विशेषताओं को दर्शाने के लिए विशेष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें अपने मताधिकार के प्रति सजग करना रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन में इकरा ने प्रथम स्थान, महक ने द्वितीय स्थान तथा सिमरन मोगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉ. रुचिता ढाका ने सभी प्रतिभागी छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने ...