बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। शहर के एक निजी स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों को शपथ दिलायी गयी कि अपने घर व आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे। लोगों से अपील करेंगे कि बिना किसी लोभ-लालच के योग्य प्रत्याशियों को वोट करें। केरला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बिंदु पी कुरियाकोस ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी सबका नैतिक कर्तव्य है। लोगों के द्वारा चुना गया उम्मीदवार ही राज्य व देश की दिशा तय करता है। सभी को अपनी पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान जरूर करना चाहिए। मौके पर को-ऑर्डिनेटर रोमिला दत्त, अभिषेक कुमार, खुशबू कुमारी, किसलय कुमार, नीतीश कुमार, कुमार सुंदरम, सौरभ सुमन, फराह परवीन, इंदु प्रकाश चौधरी, बबीता कुमारी, सुमन कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीलोफर परवीन, तरन्नुम परवीन, नुसरत प्रवीण, गु...