मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।स्वीप एवं दिव्यांगजन कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डीआरडीए परिसर से निकाली गयी रैली को डीडीसी सह वरीय नोडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीडीसी ने बताया कि यह रैली आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत प्रतिशत मतदान करने और जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप कोषांग का उद्देश्य है कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले के सभी मतदाता उत्साहपूर्वक भाग लें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए अमित पांडेय, सहायक नोडल रिपुदमन, अवनीश, रूपा कुमारी, रानी ...