भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की सफलता के लिए जीविका दीदी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जीविका दीदी द्वारा विभिन्न प्रखंडों में रंगोली बनाकर और मानव शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। शाहकुंड प्रखंड के फुलवरिया में जीविका का उपकार ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर तथा नैतिक मतदान के लिए शपथ लेकर मतदाता जागरूकता किया। नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड में जीविका का मलका ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने मेहंदी बनाकर तथा नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। गोपालपुर प्रखंड के लतरा ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर तथा नैतिक मतदान के लिए शपथ लेकर मतदाता जागरूकता किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...