गोपालगंज, अक्टूबर 15 -- -मताधिकार के प्रयोग को लेकर ली शपथ, कहा- दूसरों को भी करेंगे प्रेरित -कुचायकोट बाजार स्थित पुरानी पंचायत भवन पर बनाई गई आकर्षक रंगोली कुचायकोट। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार की शाम जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च निकाला। बीपीएम प्रीतम कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। जीविका समूह की दीदियां हाथों में मोमबत्तियां लिए एकजुट होकर लोकतंत्र की यही पुकार- वोट करें सब बार-बार और हर मत की ह...