गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपरपुरा की छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर अरना बाज़ार तक गई और पुनः विद्यालय लौटी। छात्राओं ने लोगों से आने वाले 6 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर वोट करने की अपील की। छात्राओं नेहर एक वोट का महत्व होता है अनमोल, आपन वोट है अनमोल के नारे भी लगाए। इस कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के अमोल सुर्वे, अविनाश शाह, ज्योति जाधव, वंशिता चौरसिया , जुगनू कुमारी , विद्यालय के एचमएम राजेश सिंह, स्कूल के सभी शिक्षकमौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...