औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को स्वीप अभियान के अंतर्गत औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर औरंगाबाद जिले के गांधी मैदान में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई। डीएम ने उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य हैं। अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि औरंगाबाद जिला शत-प्रतिशत मतदान का उदाहरण बन सके। कई विद्यालयों के बच्चों ने नारों के साथ लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश देते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया। 11 नवंबर को सभी लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। इधर मदनपुर प्रखंड में जीविका दीदियों और किशोर-किशोरी समूह ने मेहंदी व रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश...